इंदौरा, संवाद सूत्र। Himachal Police Action Against Mining Mafia, पुलिस चौकी रे के अंतर्गत पड़ते गांव रियाली में पंजाब के खनन माफिया द्वारा जोरो शोरों से खनन किया जा रहा है। पंजाब खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए हिमाचल की खनिज संपदा को दोनों हाथों से लूट रहा है पिछली रात को भी पंजाब का खनन माफिया अपनी तीन गाड़ियों व दो जेसीबी लेकर हिमाचल में चोरी से खनन करने पहुंच गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस थाना फतेहपुर में दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए रे पुलिस चौकी से एक टीम मौका पर पहुंची और वहां पर अवैध खनन कर रही पंजाब खनन माफिया की दो जेसीबी व तीन टिप्पर पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं शिकायतकर्ता राहुल पठानिया ने बताया कि शाम को अंधेरा होते ही पंजाब के माइनिंग माफिया की गाड़ियां हमारी जगह पर खनन करने पहुंच जाती है और अंधेरे का फायदा उठाकर हिमाचल की जमीन पर खनन करके वापिस चले जाते हैं।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More