संसू, प्रतापगढ़ : सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता की शिकायत की जांच के बाद कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसकी भनक लगने पर ठेकेदारों में खलबली मची है। करीब साल भर पहले भंगवा चुंगी-नया माल गोदाम रोड नगर पालिका से पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी गई थी। जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया था। उस समय सड़क को कंक्रीट रोड बनाने के लिए करीब 40 लाख रुपये पैसा जारी किया गया था। सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप न करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया था। आरोप लगा था कि तत्कालीन अधिशाषी अभियंता ने चहेते ठेकेदार को कार्य आवंटित किया था। उस समय रहे अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार पहले ही मंडलीय चीफ इंजीनियर के ऑफिस में संबद्ध हो चुके हैं। सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत सांसद संगमलाल गुप्ता ने की थी। सांसद की शिकायत पर मंडलायुक्त ने टीएसी जांच कराई थी। जांच में नमूना मानक पर फेल हो गया था। इके बाद सांसद ने सड़क निर्माण में हुई व्यय की धनराशि की अभियंताओं और ठेकेदार से रिकवरी करने, तत्कालीन अधिशाषी अभियंता पर गबन का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।इस बीच मंडलायुक्त के आदेश पर कार्यदायी संस्था ज्योति कांस्ट्रक्शन (प्रो.हरिभजन यादव) ग्राम बिराहिमपुर, किसनपुर, प्रतापगढ़ को अधिशाषी अभियंता काली सूची में डाल दिया। अब ठेकेदार और संबंधित सहायक व अवर अभियंता पर शिकंजा कसना तय है।
कांग्रेसकैसेहिंदी
ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|
Read More
कैसेतेजस्वीयादव
नेताप्रतिपक्षतेजस्वीयादवअबमुख्यमंत्रीनीतीशकोज्ञानदेरहेहैं।तेजस्वीनेकहाकिएककॉपीऔरकलमपासरखकरमुझेबुलाइए,मैंबताऊंगाकिबिहारके
Read More
उन्होंनेयादवकैसे
नईदिल्ली।।ऐंटिरेपबिलमेंबदलावकेबादअबइसपरसभीदलराजीहैं।कैबिनेटकीमंजूरीकेबादमंगलवारकोयहलोकसभासेपासभीहोगया।सभीकेमनकीहोनेकेकार
Read More