संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : शहर के मीराभवन से प्रतापगढ़ सिटी को जाने वाली रोड पर सगरा में मुख्य सड़क के बगल नाले का निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। सगरा से होकर प्रतापगढ़ सिटी को जाने वाली सड़क का निर्माण तीन साल पहले कराया गया था, लेकिन सड़क के बगल नाले का निर्माण नहीं हुआ। इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नतीजा यह है कि गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। मोहल्ले के सतीश कुमार मिश्र, अच्छे लाल विश्वकर्मा, रामकुमारी, मोहम्मद अख्तर आदि ने बताया कि मुख्य रोड के पास ही एक वर्कशाप है। जहां पर काफी संख्या में श्रमिक काम करते हैं। पानी का अधिक इस्तेमाल किए जाने से वह बहकर सड़क पर डंप हो रहा है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वह गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ईओ नगर पालिका मुदित सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा।
कक्षाब्लूविभाग
जागरणसंवाददाता,जींद:हास्यदिवसकेउपलक्ष्यमेंइंडसपब्लिकस्कूलमें100मीटरअंतरविभागीयदौड़हुई।इसमेंछठीसेआठवींकक्षातककेसभीविभागोंक
Read More
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More