संसू, दीवानगंज : क्षेत्र के दिलीपपुर, प्रतापगढ़ मार्ग से जिला पंचायत द्वारा देवलहा गांव के लिए कुछ वर्ष पहले पक्की सड़क का निर्माण किया गया था। गांव के दबंगों द्वारा उस सड़क की पटरी पर अवैध निर्माण करके पटरी पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र के शमीम पुत्र समसुद्दीन निवासी दिलीपपुर देवलहा डढवा ने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम, एसडीएम एवं रानीगंज चौकी प्रभारी दिलीपपुर को पत्र भेजकर सड़क की पटरी पर जबरन हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की गुहार लगाई है। कई वर्ष पूर्व दिलीपपुर मुख्य सड़क से देवलहा गांव तक लगभग दो किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण हुआ था। इसमें गांव के एक युवक द्वारा बाउंड्री वॉल सड़क की पटरी पर बनाने को लेकर कई बार रोका गया लेकिन आरोपितों द्वारा रात में दीवाल का निर्माण किया जा रहा है। एक तरफ जहां योगी सरकार सार्वजनिक के साथ ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर फरमान जारी किया है, वहीं ग्रामीण अंचल में सार्वजनिक सड़क एवं रास्तों पर जबरन निर्माण कार्य करके कब्जा किया जा रहा है। इस सड़क की पटरी पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट क्षेत्रीय लेखपाल ने तहसील प्रशासन से अवैध निर्माण की रिपोर्ट जहां भेजी है। वहीं दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी की रिपोर्ट में भी उल्लेख है कि पक्की सड़क की पटरी और सड़क पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। रोकने के बावजूद भी दबंग कब्जा कर रहे हैं। इस मामले में राजस्व विभाग की टीम पुलिस के समक्ष सुलह समझौता भी हुआ था, लेकिन दबंग सुलह समझौता को दरकिनार करते हुए सड़क पर जबरन बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम रानीगंज से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
कुमारमामलेमुजफ्फरपुर
नयीदिल्ली,19फरवरी(भाषा)राजदनेतातेजस्वीयादवनेमुजफ्फरपुरबालिकागृहयौनउत्पीड़नमामलेमेंबिहारकेमुख्यमंत्रीनीतीशकुमारपर‘‘करीबी’
Read More
बिहारमामलेमुजफ्फरपुर
नईदिल्ली।बिहारकेमुजफ्फपुरजिलेमें34बच्चियोंकेसाथरेपकामामलासोमवारकोएकबारफिरसंसदमेंउठायागया।राष्ट्रीयजनतादलकेसांसदजयप्रकाशन
Read More
जांचमुजफ्फरपुरयादव
पटना[राज्यब्यूरो]।जनअधिकारपार्टी(लो)केसंरक्षकसहसांसदराजेशरंजनउर्फपप्पूयादवनेमंगलवारकोप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीकोपत्रलिखकरम
Read More
अंसारीमुजफ्फरपुरयादव
कुशीनगर:पडरौनाक्रिकेटक्लबकेतत्वावधानमेंगुरुवारकोउदितनारायणपीजीकालेजकेखेलमैदानमेंआलइंडियाक्रिकेटप्रतियोगिताकेग्रुपबीकापहल
Read More
मुजफ्फरपुरविभागसचिव
मुजफ्फरपुर.वायुप्रदूषणकेमामलेमेंदेशकीराजधानीदिल्लीकेहालातबदतरीमेंसबसेअव्वलहैं.दिल्लीकीयहीजहरीलीहवाअबमुजफ्फरपुरतकजापहुंची
Read More