करसोग/मंडी, जेएनएन। हिमाचल पुलिस के एक जवान ने करसोग में विभाग को शर्मसार कर दिया है। पुलिस जवान एक महिला से मिलने उसके घर में पहुंच गया, इस दौरान स्वजनों ने उसे देख लिया। पुलिस जवान ने आनन-फानन में खिड़की से छलांग दी। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस जवान को गंभीर हालत में आइजीएमसी शिमला को रेफर किया गया। महिला के स्वजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस विभाग ने आरोपित जवान को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। करसोग पुलिस आज महिला के बयान दर्ज करेगी, इसके बाद आगे का खुलासा हो पाएगा कि जवान जबरदस्ती घर में घुसा था या कुछ और था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया जवान को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More