11 जनवरी को घर से बुलाकर आकाश की पड़ोसी डा. प्रदीप, पत्नी अनीता व बेटे देव ने मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने प्रदीप और अनीता पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में उनके घर की कुर्की कर ली गई। इसी बीच प्रदीप ने बागपत में सेटिंग से सरेंडर कर दिया था। जिसे परतापुर पुलिस ने हत्या का मुल्जिम बनाया है। अभी तक अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसे लेकर आकाश के स्वजन व अन्य लोग सीओ आफिस पहुंचे थे। उन्होंने हंगामा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सीओ के उपस्थित न होने पर भीड़ ने परतापुर थाने का घेराव किया था। बाद एसओ सतीश कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत किया। एसओ ने भरोसा दिलाया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। डाक्टर के परिवार पर पुलिस ने अभी तक बड़ी कार्रवाई की है। जल्द ही डाक्टर की पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसओ के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटे।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More