संडवा चन्द्रिका : स्थानीय विकास खंड में दो वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है। दो करोड़ रुपये की लागत से विकास खंड के आठ ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय के निर्माण की स्वीकृत दो वर्ष पूर्व दी गई थी। लेकिन अभी निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। ग्राम सचिवालय को इंटरनेट व अन्य सुबिधाओं से सुसज्जित कृके सचिवालय में विकास कार्यो के प्रस्ताव के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान किए जाने की व्यवस्था दी गई है। गांव को हाईटेक करने के उद्देश्य से संडवा चन्द्रिका के आठ ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र के जोगीपुर, आशापुर भाटन, बासूपुर, बहुंचरा, तेजगढ, महमदापुर, कोलबजरडीह, पूरेभरत में 22-22 लाख रुपए की लागत से ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। यहां इंटरनेट सुबिधा के साथ कम्प्यूटर व लैपटाप के साथ बेहतर क्वालिटी के फर्नीचर, व सुसज्जित कक्ष का निर्माण कराने की व्यवस्था दी गई है। शौचालय के साथ प्रधान व पंचायत सचिव के अटैच रेस्टरुम का भी निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों को खसरा, खतौनी, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल सहित किसानों की खेती व जानवरों की समस्याओं के निदान के साथ उचित सुझाव भी दिए जाएगें। लेकिन लापरवाही के चलते अभी पंचायत सचिवालय का निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है। दो पंचायत सचिवालय अभी अधूरे पडे हैं। पंचायत सचिवालय के निर्माण को पूरा किए बगैर कम्प्यूटर व फर्नीचर को खरीदने की सौदेबाजी की जा रही है। ब्लाक के एक अधिकारी द्वारा प्रधानों व पंचायत सचिवों पर एक फार्म द्वारा उपकरण खरीदने का दबाव भी बनाया जा रहा है। आखिर लाखों की कीमत के खरीदे जाने वाले कम्प्यूटर व उपकरण को बगैर भवन बने किसकी सुरक्षा में रखा जाएगा। एडीओ पंचायत उमेश द्ववेदी ने बताया है कि क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों में दो करोड़ रुपए की लागत से ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है।अधिकांश भवन बन कर तैयार हैं। कम्प्यूटर व अन्य उपकरण खरीदे जाने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More