टीपीनगर थाना क्षेत्र की गंगा कालोनी निवासी सर्राफ राजकुमार से जानी से निकलते ही तीन बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करते हुए बाइक, मोबाइल व चार हजार रुपये और अंगूठी लूट ली थी। राजकुमार जानी स्थित अपनी दुकान से बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में लग गई थी। पुलिस ने गश्त के दौरान बाफर रजवाहे के पास दो बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। जांच में एक युवक के पास से राजकुमार से लूटी गई पल्सर बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम अखिल व सनी उर्फ विशाल निवासी जानी खुर्द बताए हैं। पुलिस ने सनी के पास से बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More