कार्यक्रम में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अनीस विशाल अंसारी ने कहा कि चिकित्सकों ने कोरोना फाइटर्स के रूप में समाज का सुरक्षा कवच बनकर काम किया। कांग्रेस महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अब्दुल रहमान अंतुले के जन्मदिन को चिकित्सक सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। अनीस विशाल ने कांग्रेस की ओर से कोरोना फाइटर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले चिकित्सकों में डा.सुलेमान, डा.शाहीना परवीन, डा.आसिफ रजा, डा.जाफिर, डा.फैजान, डा.हारून, डा.असगर, डा.फुरकान, डा.कोनैन, डा.तसलीम, डा.शाकिर, डा.नौशाद समेत 55 चिकित्सक शामिल रहे। अब्दुल समद की अध्यक्षता एवं डा.आसिफ रजा के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में अब्दुल वाहिद अंसारी, खुर्शीद अनवर, इमरान सैफी, डा.इलियास, अब्दुल रशीद अंसारी, मिर्जा नाजिम बेग, सिराजुद्दीन खां, मनोरे मियां आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More