मधवापुर। साहरघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से 208 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। साथ ही शराब धंधेबाज को पकडऩे में भी कामयाब रहा। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान विशनपुर निवासी तेतर सहनी के रूप में की है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज नेपाल से शराब लेकर अपने घर में शराब रखकर बेचने का काम करता है। थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब के खिलाफ छापेमारी कर 62.400 लीटर शराब बरामद किया है। साथ ही रामजानकी चौक साहरघाट में शराब के नशे में हंगामा करते एक नशेबाज को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नशेबाज दरभंगा जिला के कमतौल गांव निवासी अमृतयांशु कुमार ठाकुर बताया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई में सअनि मुकेश शर्मा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस मामलों में पुलिस ने पकड़े गए नशेबाज व व धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More