बावल में वर्तमान में एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। जिले के उपमंडल कोसली व रेवाड़ी में एक-एक राजकीय महिला महाविद्यालय है। इसके अतिरिक्त गांव पाली व गुरावड़ा में भी राजकीय महिला महाविद्यालय चल रहे हैं। बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद बावल में एक भी महिला महाविद्यालय नहीं था, जिस कारण यहां के लोगों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग उठाई जा रही थी। स्थानीय लोगों व विभिन्न संगठनों द्वारा भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जनस्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल के समक्ष मांग की जा चुकी थी। बावल के उपमंडल बनने के बाद से यह मांग जोर पकड़ रही थी। लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की अनुमति दी है।
कक्षाब्लूविभाग
जागरणसंवाददाता,जींद:हास्यदिवसकेउपलक्ष्यमेंइंडसपब्लिकस्कूलमें100मीटरअंतरविभागीयदौड़हुई।इसमेंछठीसेआठवींकक्षातककेसभीविभागोंक
Read More