मुजफ्फरपुर, जासं। उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान वहां से कई ब्रांड्रों के टेट्रा पैक करीब दो सौ पैकेट शराब, कच्चा स्प्रिट 105 लीटर, रैपर दो सौ पीस, कार्क, शराब बनाने का मशीन, स्टेपलाइजर तथा अन्य सामान जब्त किया गया है। इस दौरान सभी धंधेबाज मौके से भाग निकले। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इन सभी की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, जब्ती की कार्रवाई की जा सके। इस दिशा में भी तेजी से कार्रवाई के लिए टीम काम कर रही है।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More