घटन चक्र समन्य हंद pdf download
पूर्वी चंपारण, जासं। अरेराज-संग्रामपुर रोड स्थित सलहा गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। दोनों युवकों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए अरेराज से जिला मुख्यालय मोतिहारी भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अरेराज से संग्रामपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सलहा चौक पर के समीप बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक एक पेड़ से टकरा गई। इससे मौके पर ही बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है। घटनास्थल से बरामद बाइक में मिले कागजात के आधार पर या आशंका जताई जा रही है कि बाइक पश्चिम चंपारण के मझौलिया की है।पुलिस दोनों युवकों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
चक्रयादवयोगेंद्र
बुलंदशहर:दर्जनोंबाइकएवंवाहनोंकाकाफिला।इनपरशानसेलहरातातिरंगाऔरभारतमाताकागगनभेदीजयघोष।खुलीजीपमेंसवारपरमवीरचक्रविजेताआनरेरी
Read More
चक्रजीवनविभाग
जासं,अंबाला:राजकीयमहाविद्यालयशहजादपुरमेंवाणिज्यविभागतथाइतिहासविभागकीओरसेसेमिनारहुआ।प्राचार्यारजनीभल्लानेबतायाकिबीकॉमकीछा
Read More
गंगाचक्रपानी
डॉ.राहुल¨सघई,फीरोजाबाद:किसानसबसेज्यादापानीकाउपयोगकरतेहैं।यदिकिसानफसलचक्रकोवर्षाचक्रसेजोड़ेंतोउनकोलाभहोगाऔरपानीभीबचेगा।भार
Read More