बेतिया (पश्चिम चंपारण), जासं। अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम ससुराल से घर लौट रहे ठेकेदार साहेब राय उर्फ मुन्ना राय (40) को गोली मार बाइक लूट ली है। साहेब राय के दोनों हाथ में दो गोली लगी है। उनका इलाज हो रहा है। घटना पकड़िया मठ के समीप की है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नगर के आमना उर्दू हाई स्कूल के समीप के रहने वाले साहेब राय का ससुराल जगदीशपुर थाना के पीछे हैं। वे मंगलवार की देर शाम वहां से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। वे पकड़िया मठ के पास पहुँचे तो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। साहेब के दोनों हाथ मे दो गोली लगी और वे मौके पर ही गिर गए। अपराधी उनकी बाइक को लूट कर फरार हो गए।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More