ldc government jobs 2017 recruitment over
स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर शाम दिलीप चौक के धांगड़टोली में छापेमारी कर शराब के नशे में दो लोगों व एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस गैलन में रखे चार लीटर चुलाई देशी शराब भी जब्त की है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धांगड़ टोली में छापेमारी कर दो शराबी व 4 लीटर चुलाई शराब को जब्त करने के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा था। तभी दिलीप चौक के नजदीक धांगड़टोली में छापेमारी कर एक घर में शराब पी रहे साठी थानाक्षेत्र अंतर्गत बसन्तपुर गांव निवासी मदन यादव व छरदवाली निवासी छोटेलाल साह को गिरफ्तार किया गया। वहा गैलन में रखे 4 लीटर चुलाई देशी शराब को भी पुलिस ने जब्त किया। महिला धंधेबाज मु. माधुरी उस वक्त भागने में सफल रही। जिसे सोमवार की सुबह छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास, एएसआई कृष्णा कुमार, दीपनारायण प्रसाद आदि शामिल रहे।
governmentयादवहिंदी
ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|
Read More