मुजफ्फरपुर : उत्पाद व मद्य निषेध तथा पुलिस की तरफ से शराब के विरुद्ध अभियान चलाने का हर दिन दावा किया जा रहा है। इन दावों के बीच जिले में इस साल कथित जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की चार बड़ी घटनाएं हो चुकी हंै। इन घटनाओं के बाद महकमे में हड़कंप मच गया था। इन घटनाओं ने उत्पाद व पुलिस की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी। घटनाओं के बाद सभी अधिकारी कुर्सी बचाने को लेकर जुटे रहे। इसके बाद ताबड़तोड़ विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया गया,।मगर शराब के बड़े धंधेबाजों पर नकेल नहीं कसा जा सका। अब भी आधे दर्जन से अधिक बड़े शराब धंधेबाज उत्पाद व पुलिस विभाग की गिरफ्त से बाहर है। इन सभी की गिरफ्तारी विभाग के लिए चुनौती बनी है। इन सभी के बीच शुक्रवार को उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव केके पाठक की जिले में बैठक होनी है। उनके बैठक को लेकर उत्पाद व पुलिस विभाग की तरफ से कागजी कार्रवाई कर तैयारी की जा रही है। इसको लेकर गुरुवार की देर शाम तक दोनों विभाग की तरफ से तैयारी चल रही थी, ताकि बैठक में अपनी कार्रवाई को दर्शाया जा सके।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More