बताया कि सदर थाना क्षेत्र में गत दिनों एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। उसी बाइक को लेकर दो शातिर चोर बेला इलाके में बेचने को आए थे। सूचना पर बेला थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ छापेमारी कर दोनों शातिर को दबोच लिया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली। जांच में चोरी की बाइक निकलने के बाद पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई कर अन्य और दो शातिर चोरों को पकड़ा। इन सभी के ठिकाने से चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी जब्त की है। पूछताछ में इनकी पहचान बेला छपरा के अमर शर्मा, कन्हौली के निखिल श्रीवास्तव व शैलेंद्र कुमार तथा सादपुरा के मो. छोटू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि निखिल खरीद-बिक्री में अहम भूमिका निभाता था। पूछताछ में बाइक चोरी करने वाले गिरोह में शामिल और कई चोरों के नाम सामने आए हैं। इन पर नकेल कसने को लेकर बेला पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More