मुजफ्फरपुर, जासं। नगर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट चौक के पास सिकंदरपुर ओपी की पुलिस ने छापेमारी कर अंडा दुकान की आड़ में शराब बेचने का पर्दाफाश किया। इस दौरान दुकानदार प्रमोद पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुकान की तलाशी लेने पर स्प्रिट, चुलाई शराब समेत अन्य सामान जब्त किया गया। बताया गया कि सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि बाढ़ आने से प्रमोद पटेल आश्रम घाट चौक के पास पन्नीनुमा दुकान बनाकर अंडा बेचता है। इसी की आड़ में वह शराब भी बेच रहा है। छापेमारी को पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं एएसपी पश्चिमी के निर्देश पर मोतीपुर पुलिस ने बथना गांव में छापेमारी कर 10 कार्टन शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से एक कार जब्त कर ली । कार धंधेबाज के भाई की बताई गई है । प्रभारी थानाध्यक्ष सह सॢकल इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि मामले में धंधेबाज राजेश भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
क्रममामलेएसएसटी
मोतिहारी।लोकसभाचुनावकोलेकरजिलेमेंगठितएसएसटीटीमनेकामकरनाशुरूकरदियाहै।जिलेमेंकुल26पोस्टबनाएगएहैं,जहांवाहनोंकीजांचकीजारहीहै
Read More
क्रमपूर्वयादव
अवधेशयादव,सम्भल:लोकतंत्रकेमहापर्वपरनेताओंनेभीअपनेवोटकाइस्तेमालकरलोकतंत्रमेंसहभागितादिखाई।सबसेपहलेसपाप्रत्याशीशफीकुर्रहमा
Read More
आर्थिकक्रमयादव
जागरणसंवाददाता,बैरिया(बलिया):दोकटीथानाक्षेत्रकेपश्चमीबाबूकेडेरामेंमंगलवारकोअगलगीकीघटनामें13परिवारोंकोबहुतकुछनुकसानहोगयाह
Read More