शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी फरुखनगर में हुई थी। कुछ माह से महिला व उसके पति के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्ष कोर्ट में काउंस¨लग के लिए बुलाए गए थे। महिला अपने पांच माह के बच्चे, मां व दो भाईयों के साथ कोर्ट में पहुंची थी। वापसी में कोर्ट से बाहर निकलते ही महिला के पति व उसके साथियों ने हमला कर दिया और मारपीट की। शोर सुन कर कोर्ट के गेट पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीन युवकों को वहीं पर काबू कर लिया। अचानक मारपीट की घटना होने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों व अधिवक्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-तीन चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। देर शाम तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
पुलिससेक्सरैकेट
लखनऊमेंगोमतीनगरकेपॉशइलाकेमेंपुलिसनेछापामारीकरएकहाईप्रोफाइलसेक्सरैकेटकाभंडाफोड़कियाहै.येसेक्सरैकेटबाकायदाइंटरनेटपरएकबेबसाइ
Read More